जौनपुर: क्रांतिकारी उधम सिंह का 77 वां बलिदान दिवस मनाया
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पवांरा में आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने महान क्रान्तिकारी ऊधम सिंह का 77 वां बलिदान दिवस मनाया;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पवांरा में आज हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओ ने महान क्रान्तिकारी ऊधम सिंह का 77 वां बलिदान दिवस मनाया ।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओ ने सरावां गाँव स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर अमर शहीद ऊधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और दो मिनट का मौन रह कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
स्मारक पर मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए लक्ष्मीबाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि क्रांतिकारी अमर शहीद ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब के हिसार जिले में हुआ था।
उन्होंने कहा कि पंजाब के जलियांवाला बाग़ नरसंहार कराने वाले जनरल डायर और उसके दो साथियों को क्रांतिकारी ऊधम सिंह ने इंग्लैंड में जाकर गोली मारी। इसी से नाराज़ अंग्रेजों ने अमर शहीद ऊधम सिंह को 12 जून 1940 को फांसी पर लटका दिया ,तब से हर वर्ष 12 जून को देश में अमर शहीद ऊधम सिंह का शहादत दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर धरम सिंह , मैनेजर पाण्डेय , अनिरुद्ध सिंह , हरबंश कौर , दिशा , सहित अनेक लोग मौजूद रहें।