जौनपुर : कोटा से पहुंचे 400 छात्रों का किया गया रैपिड टेस्ट
राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे 400 छात्रों काे रविवार की देर शाम बसों से जौनपुर लाया गया और उनका रैपिड़ टेस्ट किया गया;
जौनपुर । राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे 400 छात्रों काे रविवार की देर शाम बसों से जौनपुर लाया गया और उनका रैपिड़ टेस्ट किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रहे छात्रों की परेशानी को देखते उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उनकी मदद को कदम बढ़ाया।
जौनपुर के 471 छात्रों को 22 बसों में यहां लाया गया। उन्होंने कहा कि कोटा से शनिवार की रात और और रविवार की सुबह तक 471 बच्चे आए हैं। रैपिड ऑडिटी किट के माध्यम से 400 बच्चों का करोना का टेस्ट किया गया जो उनमें निगेटिव पाया गया और उनको उनके घर भेज दिया गया। उनसे अपेक्षा की गई है कि वह 14 दिन तक होम कवारनटाइन में रहे। लाॅकडाउन और कवारंटाइन के नियमों का पालन करें । उन्होंने कहा कि 71 छात्रों की जांच आज की जायेगी ।
उन्होंने कहा कि इन पर निगरानी रखने के लिये मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शक्ल को निर्देशित कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से इनके बारे में रोज जानकारी दूरभाष पर ली जाए। होम कवारंटाइन के सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं या नहीं। शेष बचे बच्चों को अभी रोका गया है।