उत्तर कोरिया मामले में जापान का अमेरिका को समर्थन
टोमोमी इनाडा ने अमेरिका का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अमेरिका के साथ मजबूत गठबंधन बनाना चाहता है;
सिंगापुर। जापान की रक्षा मंत्री टोमोमी इनाडा ने उत्तर कोरिया के खिलाफ हवाई हमलों समेत किसी भी प्रकार के विकल्प अपनाने पर अमेरिका का समर्थन करते हुए आज कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वह अमेरिका के साथ मजबूत गठबंधन बनाना चाहता है।
इनाडा ने यहां क्षेत्रीय सुरक्षा सम्मेलन पर अपने संबोधन में कहा “उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिका ने अपने सारे विकल्प खुले रखे हैं। मैं अमेरिकी स्थिति का समर्थन करता हूं। ” उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से परमाणु तथा मिसाइल कार्यक्रमों को तेज में क्षेत्र में डर का माहौल बन रहा है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे उत्तर कोरिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के पक्ष में हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उत्तर कोरिया ने लगातार कई मिसाइल परीक्षण किए हैं, जिससे इस क्षेत्र में तनाव पैदा हुआ है।
उत्तर कोरिया को चेतावनी देने के लिए इस सप्ताह अमेरिका के दो विमानवाहक जहाज और उनके अनुरक्षी पोतों ने जापान सागर में नौसेना अभ्यास में हिस्सा लिया। शुक्रवार को समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास में जापान के दो पोतों के साथ अमेरिका के करीब एक दर्जन जहाजों ने हिस्सा लिया।