जापान का मालवाहक जहाज डूबा, 11 भारतीय लापता
जापान के एक मालवाहक जहाज के समुद्री तूफान की चपेट में आकर आज फिलिपींस के पास प्रशांत महासागर में डूब जाने से चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 21:40 GMT
टोक्यो/नयी दिल्ली। जापान के एक मालवाहक जहाज के समुद्री तूफान की चपेट में आकर आज फिलिपींस के पास प्रशांत महासागर में डूब जाने से चालक दल के 11 भारतीय सदस्य लापता हो गये। जहाज पर सवार अन्य 15 भारतीयों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया, “ओकिनावा तट के पास डूबे मालवाहक जहाज से 15 भारतीय बचा लिए गये हैं और लापता 11 लोगों की तलाश जारी है।