लोकसभा चुनाव में जाप तीन सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी : पप्पू

जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक एवं बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी परिस्थिति में तीन सीटों पर उम्म्मीदवार खड़े करेगी

Update: 2019-01-01 03:20 GMT

पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक एवं बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज कहा कि होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी परिस्थिति में तीन सीटों पर उम्म्मीदवार खड़े करेगी।

श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल से मिलकर उन्होंने अपनी बात रखी है। उनकी पार्टी बिहार में तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी। संबंधित क्षेत्र के प्रत्याशियों के नाम की सूची भी कांग्रेस अध्यक्ष को उन्होंने दे दी है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को तय करना है।

सांसद ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी पार्टी है और इसी नाते बिहार में भी महागठबंधन में समान विचारधारा वाले धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट कर सम्मानजनक सीटों का समझौता कराने में उसे अहम भूमिका निभानी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें लम्बा अनुभव है कि नफरत फैलाने वालों को चुनाव में कैसे रोका जाये। बिहार में कांग्रेस और राजद अध्यक्ष अच्छी राजनीतिक समझ के साथ चुनाव में आगे बढ़ सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News