इंटरनेशनल स्कूल में मनाई जन्माष्टमी 

गंगानगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्राइमरी शाखा में जनमाष्टमी का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साय मनाया गया;

Update: 2019-08-24 12:42 GMT

मेरठ। गंगानगर स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्राइमरी शाखा में जनमाष्टमी का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साय मनाया गया।

इस अवसर पर सभी बच्चे राधा, कुष्ण, गोपी, सदामा तथा मीरा आदि की वेशभूषा में आए। बच्चों ने इस अवसर पर मक्खन का भरपूर आनंद उठाया।  नन्हें मुन्नें कृष्णा मोरपंख और बांसुरी के साथ मनमोहक लग रहे थे। बच्चें झूला झूले तथा राधा तेरी चुनरी, राधा कैसे न जले, राधा ओन द डांस फ्लोर, वो कृष्णा है जैसे गानों पर जमकर नृत्य किया।

इस अवसर पर मटकी फोड़ो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेता बच्चों को स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम सिंह ने पुरस्कार दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में यास्मीन, दीक्षा, वीनू, चारू, वंदना आदि उपस्थित रहे।

 

 

Full View

Tags:    

Similar News