बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

जांजगीर ! नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी।;

Update: 2017-03-16 00:55 GMT

अनाप-शनाप बिल भेजने का लगाया आरोप
जांजगीर !  नवागढ़ ब्लॉक मुख्यालय स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी। जब क्षेत्र के सैकड़ों विद्युत उपभोक्ताओं ने जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप की अगुवाई में कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि रीडिंग कर्मी उनके घर रीडिंग लेने के लिए पहुंचे ही नहीं हैं। रीडिंग कर्मी दूसरे के घरों की तस्वीर खींचकर मनमाने तरीके से बिजली बिल भेज रहे हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पिछले कई माह से अनाप-शनाप बिजली बिल प्राप्त हो रहा है।   नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम खैरताल, कटौद, नेगुरडीह, मिस्दा सहित आसपास के कई गांवों के विद्युत उपभोक्ताओं को पिछले कुछ माह से अनाप-शनाप बिजली बिल भेजा जा रहा है। उपभोक्ताओं ने पहले भी नवागढ़ स्थित कनिष्ठ यंत्री कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की थी। लेकिन अफसरों ने शिकायत का समाधान नहीं किया। संबंधित गांवों के विद्युत उपभोक्ताओं ने बुधवार को इसकी जानकारी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य ज्योति किशन कश्यप को दी। विद्युत उपभोक्ता उनके आवास पहुंचे हुए थेए जहां उनकी समस्या को सुनने के बाद जिपं सदस्य कश्यप ने नवागढ़ स्थित कनिष्ठ यंत्री कार्यालय जाकर फिर से शिकायत करने का निर्णय लिया। इसके बाद जिपं सदस्य कश्यप की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीण दोपहर करीब 2 बजे नवागढ़ स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कनिष्ठ यंत्री कार्यालय पहुंचे। बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक अफसर मामले को हल्के में ले रहे थेए जिससे उपभोक्ता आक्रोशित हो गए और कार्यालय का घेराव कर हंगामा करने लगे। मामला तूल पकड़ता देख संबंधित अफसर ने जिपं सदस्य कश्यप एवं कुछ उपभोक्ताओं को अपने कक्ष में बुलवाया और उनकी शिकायत सुनी। मामला स्पष्ट होने के बाद संबंधित अफसर ने विद्युत उपभोक्ताओं से लिखित में शिकायत मांगीए तब सभी उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायत को लिखकर दिया। इसके बाद अफसर ने जल्द शिकायत का निदान करने का आश्वासन दियाए तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और ग्रामीण घर के लिए रवाना हुए।
बिल में है खामियां-कश्यप
ग्रामीणों के साथ विद्युत कार्यालय पहुंची जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती ज्योति किशन कश्यप ने बताया कि नवागढ़ क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने मुझसे की थी। बुधवार की दोपहर उपभोक्ताओं के नवागढ़ स्थित विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय जाकर वहां पदस्थ अफसर को मामले से अवगत कराया गया। बिल के मिलान में कई खामियां मिली हैं। अफसर को उपभोक्ताओं ने लिखित में शिकायत दी है। समस्या का समाधान नहीं होने पर मामले की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से की जाएगी।    

Tags:    

Similar News