जनहित मोर्चा ने किया विधायक का स्वागत, गिनाईं समस्या
शुक्रवार को सेक्टर-60 के बी 76 में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में जनहित मोर्चा समेत कई ग्रामीण संगठनों ने विधायक पंकज सिंह का स्वागत किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-06 16:50 GMT
नोएडा। शुक्रवार को सेक्टर-60 के बी 76 में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर के नेतृत्व में जनहित मोर्चा समेत कई ग्रामीण संगठनों ने विधायक पंकज सिंह का स्वागत किया। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने बताया कि शहर के विधायक चुने जाने पर पंकज सिंह का स्वागत तमाम ग्रामीण संस्थाओं ने मिलकर किया।
इस दौरान विधायक पंकज सिंह को किसानों व शहर की कई समस्याओं से अवगत करवाया गया। पंकज सिंह ने सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए बताया कि निवेशकों को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं, भंगेल के स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता की है इसी के साथ स्कूलों की मनमानी और किसानो की समस्याओं को लेकर प्रयास जारी है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रदीप मेहता, ने की।