जमुई : ठेकेदार से लूट

बिहार में जमुई जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के निकट से आज दिन-दहाड़े अपराधी एक ठेकेदार से 2.58 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये;

Update: 2017-06-16 14:37 GMT

जमुई । बिहार में जमुई जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के निकट से आज दिन-दहाड़े अपराधी एक ठेकेदार से 2.58 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण संगठन के संवेदक मो.आसिम यूनाईटेड बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर कार्यालय जा रहे थे।

इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे एसपी कार्यालय के मुख्य गेट के निकट से रूपयों से भरा थैला झपट कर फरार हो गये ।

सूत्रों ने बताया कि थैले में 2.58 लाख रूपये के साथ के ठेकेदार के जमीन समेत कई महत्वपूर्ण कागजात भी थे ।
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Tags:    

Similar News