जम्मू : 300 से ज्यादा लोगों को बचाया, एक की मौत
पंथल, दिगडोल और सेरी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गया, हिमपात के कारण यहां सड़कों पर फिसलन बनी हुई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-04 15:08 GMT
जम्मू। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमपात के कारण फंसे 300 से ज्यादा यात्रियों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और इस बीच राजौरी जिले में हिमपात के कारण एक मकान ढहने से एक लड़की की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा, “इस मौसम के पहले हिमपात के कारण रामबन के बनियाल क्षेत्र में जवाहर सुरंग के पास फंसे 300 यात्रियों को शनिवार देर रात अभियान चलाकर वहां से सुरक्षित निकाला गया।” बचाये गये यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू के राजौरी जिले में जम्मू-पुंछ रोड पर हिमपात के कारण एक घर ढहने के कारण एक लड़की की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।