जम्मू- कश्मीर :शोपियां में तलाशी अभियान शुरू
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के छह गांवों में रविवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-07 14:43 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले के छह गांवों में रविवार को सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इन तलाशी अभियानों का मकसद आबादी वाले इलाकों से आंतकवादियों को दूर रखना है।
राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान गनौपुरा, बालपुरा, श्रीमल, बार्थीपोरा, चेक और वाथू में अभियान चला रहे हैं।