जम्मू कश्मीर : त्राल मुठभेड़ में मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड में मारे गए;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड में मारे गए चार आतंकवादियों में एक जैश ए मोहम्मद का शीर्ष कंमाडर था।
पुलिस महानिदेशक डा. एस पी वैद ने आज इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि त्राल मुठभेड़ में मारे गये चार आंतकवादियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर मुफ्ती यासिर था।
श्री वैद ने ट्वीट किया, “जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष कमांडर मुफ्ती यासिर त्राल की ऊपरी चोटियों पर चलाये गये संयुक्त अभियान में मारा गया।”
Operational commander of JeM Mufti Yasir was among those killed in joint operation in upper reaches of Tral. pic.twitter.com/gusTlTLOtN
गौरतलब है कि सेना की राष्ट्रीय रायफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मंगलवार को त्राल के जंगलों में संयुक्त अभियान चलाया और इस दौरान सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड में चार आतंकवादी मारे गए थे। इस अभियान में सेना और पुलिस का भी एक-एक जवान शहीद हो गया था।