जम्मू- कश्मीर: सुरक्षाकर्मी पर चलाई गोली, एसएसबी का जवान गिरफ्तार

 जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाने के लिए सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2017-11-06 12:30 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाने के लिए सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। कांस्टेबल अमित चैत्या की सर्विस राइफल भी जब्त कर ली गई है, जिससे बनिहाल में सुरक्षाकर्मी पर गोली चलाई गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, चैत्या ने सुरंग के निर्माण के लिए काम कर रहे शौकत अहमद को आतंकवादी समझकर उस पर गोली चला दी। इस घटना के बाद अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

Tags:    

Similar News