जम्मू.कश्मीर : राम माधव ने राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव और जम्मू.कश्मीर के पार्टी प्रभारी मने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 18:24 GMT
श्रीनगर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव और जम्मू.कश्मीर के पार्टी प्रभारी राम माधव ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात कर अमरनाथ यात्रा समेत कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन सरकार से 19 जून को नाता तोड़ने के बाद श्री माधव पहली बार जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर आये हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था बुधवार को रवाना हुआ है।
राजभवन प्रवक्ता के अनुसार, “ श्री वोहरा के साथ भाजपा महासचिव ने श्री अमरनाथ यात्रा के लिए प्रबंध और अन्य चुनौतियों पर विचार- विमर्श किया।”