जम्मू-कश्मीर में पुलवामा 2.0 दोहराने की साजिश नाकाम

आतंकियों ने एतिहासिक मुगल रोड पर पुलवामा दोहराने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया;

Update: 2019-05-27 19:27 GMT

जम्मू। आतंकियों ने एतिहासिक मुगल रोड पर पुलवामा दोहराने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश की जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। आतंकियों ने राजौरी के पास कलाड़ इलाके में एक शक्तिशाली आइईडी लगाई थी, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते नकारा बनाया।

जानकारी के अनुसार, मुगल रोड पर राजौरी के कलाड़ गांव के पास सड़क पर आतंकियों ने एक आईईडी लगाई थी। इस सड़क को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इस रास्ते से आम नागरिकों के वाहनों के अलावा ट्रक व सैन्य वाहन भी गुजरते हैं।

सुबह आठ बजे के करीब सड़क से निकल रही सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने कलाड़ चौक के पास सड़क के एक किनारे पर संदिग्ध वस्तु देखी। रोड ओपनिंग पार्टी ने इसकी जांच की तो पता चला कि विस्फोटक है। जवानों ने उसी समय वहां वाहनों की आवाजाही को रोकते हुए बम निरोधक दस्ते को सूचित किया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच कर आइईडी को सुरक्षित तरीके से नकारा बना दिया।

Full View

Tags:    

Similar News