जम्मू कश्मीर पुलिस ने अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में  लिया 

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में विरोध मार्च को विफल करने के लिए आज अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया;

Update: 2018-06-25 12:35 GMT

श्रीनगर।  जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में विरोध मार्च को विफल करने के लिए आज अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया।

जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के एक प्रवक्ता ने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिस तथा सुरक्षा बल ने यासीन मलिक को उसके आवास मैसूमा के पास से सुबह हिरासत में लिया । प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिये जाने के बारे कोई कारण नहीं बताया गया।

अधिकारियों ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियातन हिरासत में लिया गया है।

अलगावादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज मौलवी उमर फारुक तथा यासीन मलिक ने जाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के तहत नागरिकों की हत्या, ताजा तलाशी अभियान तथा युवाओं की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News