जम्मू-कश्मीर: सेना के शिविर पर आतंकी हमले मे जवान शहीद, गोलाबारी में नागारिक की मौत

क्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सेना के एक शिविर पर किए गए अातंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया और दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक नागारिक की मौत हो गई;

Update: 2018-05-28 10:43 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आज तड़के सेना के एक शिविर पर किए गए अातंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया और दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक नागारिक की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है।

कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पुलवामा जिले के काकपोरा में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर तड़के घात लगाकर हमला किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनाें तरफ से जारी गोलीबारी में पुलवामा के रहने वाले कैब चालक बिलाल अहमद की मौत हो गई। जिले में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है।

गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाने की घोषणा की थी और इसके बाद सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया यह पहला आतंकवादी हमला है।
 

Tags:    

Similar News