पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में आज मुठभेड़ शुरू हुई
By : एजेंसी
Update: 2018-11-27 11:34 GMT
श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा और कुलगाम जिलों में मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने कुलगाम के रेडवानी गांव को चारों ओर से घेर लिया। वहीं, पुलवामा के त्राल इलाके के हाफू गांव में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
दोनों स्थानों पर मुठभेड़ जारी है।