जम्मू - कश्मीर :उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम,2 आतंकी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-05 17:52 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में रविवार को सेना ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, "सेना ने उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए आतंकवादियों को मार गिराया।"
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तालाशी अभियान जारी है।