जम्मू कश्मीर: पुंछ में सेना शिविर के पास विस्फोट
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आज सेना के शिविर के पास एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-23 12:26 GMT
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर आज सेना के शिविर के पास एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ ।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सेना ब्रिगेड शिविर के भीतर आज सुबह एक जोरदार रहस्यमयी विस्फोट हुआ।
माना जा रहा है कि यह विस्फोट शिविर में ही किसी वस्तु अथवा सैन्य सामग्री के फटने से हुआ है और सभी पहलुओं से इसकी जांच की जा रही है।
जम्मू में रक्षा प्रवक्ता कर्नल देवेन्द्र आनंद ने बताया कि यह विस्फोट शिविर क्षेत्र में एक निर्जन आवास में हुआ और इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।