जम्मू-कश्मीर: लेह सड़क दुर्घटना में राजस्थान के नौ मजदूरों की मौत

लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले में आज हुए भीषण सड़क दुर्घटना में राजस्थान के नौ मजदूरों की मौत हो गयी;

Update: 2019-06-09 13:24 GMT

लेह । जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के लेह जिले में आज हुए भीषण सड़क दुर्घटना में राजस्थान के नौ मजदूरों की मौत हो गयी। 

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लेह से श्रीनगर जा रहे सीमेंट से लदा ट्रक राजमार्ग पर लमायुरु के पास सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक पर सवार तीन नाबालिग बच्चों समेत नौ मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सभी मृतक राजस्थान के निवासी थे। 

मृतक मजदूर दो परिवारों के हैं तथा सभी राजस्थान के अजमेर शरीफ के रहने वाले थे। दुर्घटना के बाद से ही फरार ट्रक चालक को पकड़ने के लिए पुलिस ने व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया है। 

मृतकों में से कुछ की पहचान नंदू और उसका बेटा विनोद, पप्पू और उनकी पत्नी प्रेमी, नंदा एवं पूरन के रूप में की गयी है। 

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News