जम्मू - कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों ने 2 को गोली मारी
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-08 18:08 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकवादियों ने दो लोगों को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने जैनापोरा इलाके में दो लोगों को गोली मार दी जिनकी पहचान मुजफ्फर अहमद और इरफान अहमद के रूप में की गई है।
पुलिस सूत्र ने कहा, "दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया। इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी ली जा रही है।"
इलाके से मिली खबरों के मुताबिक, दोनों जैनापोरा इलाके में एक दवा दुकान चलाते थे।
किसी भी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।