जम्मू : ऊधमपुर में सीआरपीएफ जवान ने अपने 3 साथियों की हत्या की
जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने बुधवार शाम अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-21 00:41 GMT
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने बुधवार शाम अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊधमपुर जिले के बट्टाल बलियान क्षेत्र में सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन में तैनात एक जवान ने आवेश में आकर अपने तीन साथियों की गोली मारकर हत्या कर दी।
इस घटना में हमला करने वाला जवान भी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि इस घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।