जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-03 11:20 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला जिले में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जिसमें बेहरामपोरा गांव में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है।
एहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में मोबाइल इटंरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।
सोपोर में शैक्षणिक संस्थानों को दिनभर के लिए बंद रखा गया है।