जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा कारणों से हंदवाड़ा में इंटरनेट सेवा और कक्षायें बंद

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आज एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा और सरकारी डिग्री कॉलेज (डीजीसी) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षायें बंद कर दी गयी;

Update: 2018-09-11 12:59 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आज एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा और सरकारी डिग्री कॉलेज (डीजीसी) और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षायें बंद कर दी गयी।

हंडवाड़ा में सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी संचार कंपनियों को मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित करने के निर्देश दिए ।

इसके साथ ही हंदवाड़ा ,लांगते एवं मवाड़ क्षेत्र के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षायें बंद रखे जाने के भी आदेश दिये गये। 

हंदवाड़ा के गलूरा क्षेत्र में 30 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल की 92 वें बटालियन और जम्मू कश्मीर के विशेष अभियान समूह के संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी मारे गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News