जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये। आतंकवादियों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों के तीन हथियार भी लूट लिए;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये। आतंकवादियों ने इस दौरान पुलिसकर्मियों के तीन हथियार भी लूट लिए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अरहाना में शोपियां पुलिस उपाधीक्षक के अंगरक्षकों पर हमला किया। अंगरक्षक एक पुलिस वाहन को ठीक कराने के लिए गये थे। इस दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
हमले के बाद आतंकवादी पुलिसकर्मियों के तीन हथियार लेकर फरार हो गये। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद इकबाल, जावेद अहमद, अादिल अहमद और इशफाक अहमद के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि मौके पर सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया गया है और आतंकवादियों की तलाशी के लिए सघन अभियान चलाया गया है।