जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों के हमले में एसएसबी जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर रविवार रात हुए ग्रेनेड हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक कांस्टेबल शहीद हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-22 10:28 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर रविवार रात हुए ग्रेनेड हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का एक कांस्टेबल शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने मिदूरा स्थित सीआरपीएफ शिविर पर रात करीब साढ़े आठ बजे ग्रेनेड फेंका। हमले में एसएसबी कांस्टेबल विजय कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वह हाल में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव और आगामी पंचायत चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीआरपीएफ शिविर में था।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।