जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 2 आतंवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर जिले के बारजुल्ला इलाके में बुलबुल बाग से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-14 00:16 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर जिले के बारजुल्ला इलाके में बुलबुल बाग से आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी बुधवार को दी। गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगियों की पहचान पुराने बारजुल्ला श्रीनगर के निवासी मुजफ्फर जान और श्रीनगर के नटिपोरा निवासी अब्बास शफी नजार के रूप में की गई है।
पुलिस ने कहा, "दो चीनी पिस्तौल, दो मैगजीन और 13 जिंदा पिस्तौल कारतूस और गोला-बारूद सहित हथियार बरामद किए गए।"
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।