जम्मू- कश्मीर विधानसभा में बिजली आपूर्ति के मुद्दे पर नेकां का बहिर्गमन

जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने राज्य सरकार पर बिजली आपूर्ति बहाल करने में विफलता का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा से बहिगर्मन किया।;

Update: 2017-01-21 15:04 GMT

जम्मू।  जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने राज्य सरकार पर बिजली आपूर्ति बहाल करने में विफलता का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा से बहिगर्मन किया। प्रश्नकाल के दौरान नेकां नेता अली मुहम्मद सागर ने निर्बाध बिजली आपूर्ति करने का वादा पूरा नहीं करने के लिए सरकार की निंदा की।

सागर ने कहा, "आपने यह वादा तब किया था जब मुफ्ती साहब (पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद) जीवित थे।" उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में निर्धारित बिजली कटौती के अलावा गैर निर्धारित बिजली कटौती भी होती है। बाद में विपक्षी विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया।

Tags:    

Similar News