जम्मू-कश्मीर: आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना का जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-12 10:49 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आतंकवादियों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि कुपवाड़ा जिले के कालारूस में कल देर रात आतंकवादियों ने कुछ दूरी से सेना पर गोलीबारी की , जिसमें एक जवान घायल हो गया। हालांकि, कर्नल कालिया ने सेना के शिविर पर हमले की खबरों से इंकार किया है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने जहां से गोलीबारी की वहां बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इससे पहले सात अगस्त को सेना ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की ओर से घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को विफल करते हुए पांच घुसपैठियों को मार गिराया था।