जम्मू - कश्मीर : शोपियां में मारा गया एक और आतंकी, 24 घंटे में 7 आतंकी ढेर

जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर व शोपियां जिलों में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही;

Update: 2019-03-22 13:19 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के सोपोर व शोपियां जिलों में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सोपोर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ की जगह पर ही वारपोरा इलाके में फायरिंग हो रही है। यहां गुरुवार को मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

पुलिस ने कहा कि इन मुठभेड़ों में किसी आतंकवादी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है।

दूसरी मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब में चल रही है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News