जम्मू : 'गौरक्षक' समूह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया
जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में खानाबदोश जाति के एक परिवार के पांच सदस्यों पर हमला करने के आरोप में 'गौरक्षक' समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-22 17:01 GMT
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में खानाबदोश जाति के एक परिवार के पांच सदस्यों पर हमला करने के आरोप में 'गौरक्षक' समूह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। तलवाड़ा इलाके में गुरुवार रात अपने मवेशियों के साथ जा रहे पांच लोगों पर हमला किया गया। घायलों में नौ साल की एक लड़की भी शामिल है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। 20 अप्रैल की रात अपनी गायों, भेड़ों और बकरियों के साथ जा रहे खानाबदोश परिवार को लोगों पर हमला करने वालों को हमने गिरफ्तार कर लिया है।" पुलिस अधिकारी ने बताया कि पशुओं को उनके मालिकों के हवाले कर दिया गया है।