जामिया छात्रा सफूरा जरगर को मिली जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर को जमानत दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-23 16:32 GMT
नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर को जमानत दे दी है। दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में सफूरा को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर फरवरी में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक अधिनियम (यूएपीए) के तहत सफूरा को गिरफ्तार किया गया था।
सफूरा जरगर गर्भवती हैं और अदालत ने उन्हें उन्हें मानवीय आधार पर जमानत दी है।