जमालपुर के पहलवान जोंटी भाटी ने जीता भारत केसरी का खिताब
जमालपुर गांव के रहने वाले पहलवान जोंटी भाटी ने भारत केसरी का खिताब जीता 15 व 16 जनवरी तक झांसी के बुंदेलखंड में चल भारत केसरी खिताब का आयोजन हुआ;
ग्रेटर नोएडा। जमालपुर गांव के रहने वाले पहलवान जोंटी भाटी ने भारत केसरी का खिताब जीता 15 व 16 जनवरी तक झांसी के बुंदेलखंड में चल भारत केसरी खिताब का आयोजन हुआ।
जिसमें जोंटी भाटी ने क्वार्टर फाइनल में राजस्थान के रोबिन को 8-3 से हराया और सेमीफाइनल में पंजाब के सुधीर को 5-1 से हराया और फाइनल में हरियाणा के पहलवान सचिन को हराया और भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया।
इस मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण, द्रोणाचार्य अवॉर्डी महासिंह राव, ओलंपियन जयप्रकाश पहलवान हिंद केसरी उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय, गौतम बुध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष चतर सिंह, रंजीत पहलवान, कोच रवि गुर्जर, सत्तन यादव, जयवीर नागर, ब्लाक प्रमुख ईश्वर पहलवान, जोंटी भाटी के पिता बिजेंद्र भाटी, परीक्षित नागर, ने बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना की।