अवैध कटों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम

मुरादनगर नेशनल हाईवे पर रविवार को एक बार फिर लोगों को अवैध कटों के कारण जाम से दो चार होना पड़ा;

Update: 2017-11-20 15:24 GMT

गाजियाबाद। मुरादनगर नेशनल हाईवे पर रविवार को एक बार फिर लोगों को अवैध कटों के कारण जाम से दो चार होना पड़ा। सुबह 10 बजे से लगा जाम देर रात तक जारी रहा। जाम के कारण वाहनों की लाइन कई किलोमीटर तक लग गई।

जबकि पुलिस ने अवैध कटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए थे। राष्ट्रीय राजर्माग पर रविवार सुबह से भयंकर जाम लगया। सुबह लगा जाम देर रात तक जारी रहा। 

मुरादनगर निवासी अमित त्यागी, वासे अली, यतेश्वर सिंह ने बताया कि प्रत्येक रविवार को वाहनों का दबाब बढ़ने के कारण राजमार्ग पर जाम लगता है। गंगनहर से लेकर गांव असालतनगर स्थित हनुमान मंदिर से एक दर्जन से अधिक अवैध कट हैं। इससे जाम लग जाता है। रविवार सुबह 10 बजे से लगा जाम देर रात तक जारी रहा। 

वाहनों की लाइन गंगनहर से लेकर गांव बसंतपुर सैतली कट तक लग गई। थानाप्रभारी रनवीर सिंह यादव ने बताया कि वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण रविवार को ही जाम लगता है। उन्होंने बताया कि राजामार्ग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। प्रत्येक कट पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News