जेटली ने GST को आर्थिक इतिहास की उपलब्धि बताया
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य अधिकारियों ने लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के चार विधेयकों के पारित होने की सराहना करते हुए इसे देश के आर्थिक इतिहास की उपलब्धि बताया;
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और अन्य अधिकारियों ने लोकसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के चार विधेयकों के पारित होने की सराहना करते हुए इसे देश के आर्थिक इतिहास की उपलब्धि बताया।
जेटली ने ट्वीट कर कहा, "मैं लोकसभा द्वारा जीएसटी विधेयकों के पारित होने पर सभी को बधाई देता हूं। यह आजादी के बाद से ऐतिहासिक कर सुधार है। यह हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है।"
आज लोक सभा में एक राष्ट्र एक टैक्स क़ानून GST बिल पास हुआ l सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को व देशवासियों को बधाई |एक भारत श्रेष्ठ भारत l
लोकसभा में बुधवार को चार विधेयक केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक, एकीकृत जीएसटी विधेयक, मुआवजा जीएसटी विधेयक और केंद्रीय शासित जीएसटी विधेयक 2017 पारित हो गए थे।
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ट्वीट कर कहा, "लोकसभा में ऐतिहासिक क्षण। चार जीएसटी विधेयक पारित। इस परिवर्तनकारी पल का गवाह बन भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"
Historic occasion in Lok Sabha. Four GST bills passed. Fortunate to witness this transformative moment.
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने ट्वीट कर कहा, "जीएसटी परिषद के सदस्यों और अधिकारियों द्वारा की गई मेहनत कामयाब रही। लोकसबा में जीएसटी के चारों विधेयक पारित। देश के आर्थिक इतिहास के इस गौरवशाली पल के लिए पिछले 10 साल से प्रयासरत लोगों को बधाई देता हूं।"