राज्यसभा सांसद के नए कार्यकाल के लिए जेटली ने ली शपथ

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा सांसद के नए कार्यकाल के लिए रविवार को शपथ ली। जेटली ने संसद में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के कक्ष में शपथ ली।;

Update: 2018-04-15 12:17 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा सांसद के नए कार्यकाल के लिए रविवार को शपथ ली। जेटली ने संसद में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के कक्ष में शपथ ली।

जेटली के अलावा भाजपा के अनंत कुमार, राज्य में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी शपथ ली। जेटली को दो अप्रैल को सदन का नेता नियुक्त किया गया था लेकिन वह खराब स्वास्थ्य की वजह से शपथ नहीं ले सके थे।

Finance Minister #ArunJaitley, who was re-elected from #RajyaSabha, took oath of office in Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu's chamber in the Parliament. He had contested from #UttarPradesh#rajyasabhaelections

Read @ANI story | https://t.co/fKKOmfxE1B pic.twitter.com/hlSr4eo2du

— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2018


 

वह उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने गए थे। किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे जेटली को छह अप्रैल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। 

Tags:    

Similar News