एम्स से 3 दिनों की डायलिसिस के बाद घर लौटे जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तीन दिनों तक डायलिसिस करवाने के बाद सोमवार को घर लौट आए हैं;

Update: 2018-04-09 21:58 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में तीन दिनों तक डायलिसिस करवाने के बाद सोमवार को घर लौट आए हैं। एम्स में उनकी किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी जल्द ही होनेवाली है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, "जेटली दो दिनों की छुट्टी पर अस्पताल से घर गए हैं।"

उन्होंने बताया, "अस्पताल में उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था और उनकी स्थिति सामान्य दिख रही है।"

जेटली को शुक्रवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने किडनी दान करने के बाद किडनी प्रत्यारोपण को लेकर आधिकारिक दस्तावेजों को पूरा किया है। उनका अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो टॉवर में इलाज किया जा रहा है, जो वीवीआईपी मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। 

पिछले तीन दिनों में उनके कई परीक्षण किए गए, जोकि ऑपरेशन के लिए जरूरी थे। उनके वृक्क का प्रत्यारोपण डॉ. वी. के. बंसल की अगुवाई में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम करेगी, जिसमें अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ और एम्स के निदेशक संदीप गुलेरिया भी शामिल हैं। 

अन्य डॉक्टरों में नेफ्रोलॉजिस्ट संदीप महाजन, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट निखिल टंडन और कार्डियोलॉजिस्ट वी. के. बहल शामिल हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News