जेटली ने सज्जन से की मुलाकात, द्विपक्षीय व सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा

रक्षामंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन से मुलाकात की और द्विपक्षीय व सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की;

Update: 2017-04-18 18:05 GMT

नई दिल्ली| रक्षामंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कनाडा के रक्षामंत्री हरजीत सिंह सज्जन से मुलाकात की और द्विपक्षीय व सुरक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। सज्जन भारत के सप्ताहभर के दौरे पर हैं। उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। 

सज्जन ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 

गार्ड ऑफ ऑनर को लेकर कुछ संदेहों के बाद उनका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। दरअसल, घरेलू और विदेशी गणमान्यों को सम्मानित करने के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है, लेकिन रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी गलती से गार्ड ऑफ ऑनर नहीं देने की एडवाइजरी दी गई थी, लेकिन बाद में मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि ऐसा गलती से हो गया।

Tags:    

Similar News