आतंकवाद के समर्थन पर जेटली ने पाकिस्तान को लताड़ा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद का सर्मथन करने के लिए रविवार को पाकिस्तान को लताड़ा।;

Update: 2017-11-26 17:02 GMT

सूरत।  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवाद का सर्मथन करने के लिए रविवार को पाकिस्तान को लताड़ा। जेटली ने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले यहां कहा, "जिन्होंने 9 साल पहले मुंबई आतंकी हमले को अंजाम दिया था वे दुनिया में अलग थलग कर दिए गए हैं। समूचा विश्व कहा रहा है कि एक देश जो आतंकवाद को सर्मथन देता है, उसके लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है।"

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में हालात बेहतर हुए हैं।  जेटली ने कहा, "आज स्थिति ऐसी है कि जो भी लश्कर का कमांडर बनता है उसे पता होता है कि वह दो या तीन महीने से ज्यादा जीवित नहीं रह पाएगा।" 

Tags:    

Similar News