जेटली ने लांच किया 'आयकर सेतु'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को 'आयकर सेतु' लांच किया जो आयकर विभाग की पहल है;
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को 'आयकर सेतु' लांच किया जो आयकर विभाग की पहल है। इसे करदाताओं के साथ सीधे संपर्क करने तथा उपयोगी कर सेवाओं के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए शुरू की गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने यहां एक बयान में कहा, "मंत्री जेटली ने आज एक नई आयकर प्रदाता सेवा 'आयकर सेतु' को लांच किया। यह आयकर विभाग की करदाताओं से सीधे संवाद करने की पहल है। इस पर उन्हें कर संबंधी विभिन्न जानकारियां मिलेगी।"
इसके डेस्कटॉप वर्शन के साथ ही एंड्रायड वर्शन को भी जारी किया गया, ताकि मोबाइल पर इसे देखने का अनुभव भी उन्नत हो।
इस पर करदाताओं को आयकर से संबंधित सभी तरह के बदलाव तथा महत्वपूर्ण तारीखों, फार्म और अधिसूचना की जानकारी मिलेगी।
बयान में कहा गया कि जो कर प्रदाता इसकी एसएमएस अलर्ट सेवा लेना चाहते हैं, उन्हें 'आयकर सेतु' मॉडयूल पर अपना फोन नंबर देना होगा।