जेटली ने GST रेट्स फाइंडर लांच किया

जीएसटी की दरों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया;

Update: 2017-07-08 17:36 GMT

नयी दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होने के कारण आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए आज सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लांच किया जिसकी मदद से किसी भी वस्तु या सेवा पर कर की दर के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहाँ अपने कार्यालय में ‘जीएसटी रेट्स फाइंडर’ नामक यह ऐप लांच किया। यह फिलहाल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे जल्द ही आईओएस प्लेटफॉर्म पर भी लाने की योजना है।

यह किसी भी स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद दरें जानने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती। वित्त मंत्रालय ने बताया कि जीएसटी की दर जानने के लिए उपभोक्ता को बस सामान या सेवा का नाम या वे जिस चैप्टर में आते हैं उसका शीर्षक डालना होगा। ऐप पहले उस नाम वाली या उससे मिलती-जुलती सभी सेवाओं/सामानों की सूची देगा।

इस सूची में किसी भी विकल्प पर क्लिक करने से उस पर कर की दर, वस्तु/सेवा का विवरण और उसका चैप्टर आदि स्क्रीन पर आ जायेगा। इस ऐप की मदद से लोग या जान सकेंगे कि कोई विक्रेता उनसे उचित कर ले रहा है या नहीं। इसके अलावा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की वेबसाइट पर पहले से ही एक रेट फाइंडर उपलब्ध है। मंत्रालय ने बताया कि इस प्रकार के उपायों से न/न सिर्फ करदाता, बल्कि देश के सभी नागरिक भी वस्तुओं एवं सेवाओं पर जीएसटी की सही दर जानकर सशक्त हो सकेंगे।
 

Tags:    

Similar News