सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए- माेहम्मद का प्रमुख ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज दोपहर बाद सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए- माेहम्मद का प्रमुख खालिद भाई मारा गया।;

Update: 2017-10-09 15:19 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आज दोपहर बाद सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए- माेहम्मद का प्रमुख खालिद भाई मारा गया। पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने बताया कि बारामूला जिले के लाडोरा में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद एक जांच नाका बनाया गया और वहां से इन आतंकवादियों का पीछा किया गया तो उन्होंने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका।

इस ग्रेनेड में कोई विस्फोट नहीं हुआ तो एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर पिस्तौल से गोलियां चलाईं और एक घर की तरफ भागा। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलाें ने भी इसका करारा जवाब दिया और इसी दौरान गाेलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। इसकी पहचान जैश-ए मोहम्मद प्रमुख खालिद भाई के रूप में की गयी है। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। 
 

Tags:    

Similar News