जयपुर: आवारा पशुओं को पकड़ने का चलाया जाएगा अभियान

 राजस्थान के जयपुर में सांड मारने से एक विदेशी पर्यटक की मौत की घटना के बाद प्रदेश में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा;

Update: 2017-12-08 17:18 GMT

जयपुर।  राजस्थान के जयपुर में सांड मारने से एक विदेशी पर्यटक की मौत की घटना के बाद प्रदेश में आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने आज यहां अपने विभाग के चार वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेस काफ्रेंस में बताया कि आवारा पशुओं के कारण लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में गायों काे हिंगोनियां गौशाला में रखा गया है तथा एक अभियान के जरिए आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने स्वीकार किया कि जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में सांड मारने से विदेशी पर्यटक की मौत के कारण गुलाबी नगर 
की छवि खराब हुई है।

मुख्यमंत्री जन आवास की चर्चा करते हुए उन्होंने स्वीकार किया कि अच्छी योजना होने के बावजूद संतोषजनक काम नहीं हो रहा लेकिन जल्दी ही इसमें प्रगति देखने को मिलेगी।

श्री कृपलानी ने कहा कि जयपुर में रिंग रोड़ तथा दृव्यवती नदी पर सौंदर्यकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। अन्नपूर्णा रसोई योजना की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि अगले मार्च तक यह योजना सभी बड़े शहरों में लागू कर  दी जाएगी। इस योजना का पर्यवेक्षण इंटरनेट से किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News