जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को जर्मनी के कलेंडर में मिला स्थान
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल काे जर्मनी से प्रकाशित कलेंडर में स्थान मिला है
By : एजेंसी
Update: 2018-01-24 16:51 GMT
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित हो रहे जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल काे जर्मनी से प्रकाशित कलेंडर में स्थान मिला है।
फिल्म फेस्टिवल के बारे में अधिकृत फिल्म फेस्टिवल्स का कलेंडर जर्मनी से प्रकाशित किया जाता है। इस बार इसके कलेंडर में जयपुर इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल “जिफ” को भी शामिल किया गया है।
यह भारत से एक मात्र फिल्म फेस्टिवल है जिसे जर्मनी के इस कलेंडर में स्थान दिया गया है। इसमें ऑस्कर, कान्स (कान) जैसे विश्व के प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स को भी शामिल किया गया है। जिफ इस नये साल में सबसे पहले आयोजित होने वाला पहला प्रमुख फिल्म फेस्टिवल है।