जयपुर : फैक्ट्री गोदाम में लगी आग
गोविंदम एंटरप्राइजेज लिमिटेड फैक्ट्री के गोदाम में सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लगी आग पर छह दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया
By : एजेंसी
Update: 2019-01-02 14:42 GMT
जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योंगिक क्षेत्र में आज एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र की सड़क संख्या नौ पर स्थित गोविंदम एंटरप्राइजेज लिमिटेड फैक्ट्री के गोदाम में सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लगी आग पर छह दमकल गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया।
आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। रक्षा के मद्देनजर आस पास के घरों को खाली कराया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।