गौ तस्करी में लगे आरोपियों को जेल
राजधानी के क़रीब मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में बीते 20 मई की रात करीब 9 बजे गांव में अज्ञात ब्यक्तियों के द्वारा 3 गायो को काट रहे.......;
रायपुर। राजधानी के क़रीब मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया में बीते 20 मई की रात करीब 9 बजे गांव में अज्ञात ब्यक्तियों के द्वारा 3 गायो को काट रहे लोगो ने गांव के युवावों के द्वारा देखे जाये एव आवाज देने पर गाय को काट रहे अज्ञात लोग अपनी अपनी गाड़ी ऑटो को लेकर भाग निकले जिसमें गांव की कुछ लोगों ने अपराधी लोगो को भागते देखा था जिनमे घटना रात्रि कालीन होने के माध्यम की वजह से गांव के लोगो के द्वारा वे 3 लोगो को पहचान नही पाये क्योंकि वो लोग आनन फानन में एक ऑटो और एक मोटर साइकिल लेकर ग्राम कठिया आये हुए थे लेकिन जल्द बजी में एक ब्यक्ति अपना मोबाइल फोन घटना स्थल में छोड़ भाग लोकनाले थे जिनका मोबाईल नम्बर जिसे थाना मंदिर हसौद वालो ने पूरी टीम को जांच में लगाया और घटना स्थल में मिले मोबाईल को सुराग बनाकर मंदिर हसौद टीम ने जाँच सुरु किया और मोबाईल को सायबर सेल और क्राईम ब्रांच की टीम को मोबाईल के नम्बर के काल डिटेल के माध्यम से 2 अपराधियो का पता चला।
जिन्हें थाना मंदिर हसौद ने उठाया जिन्होंने गायो को बेचना बताया और जिसमे घटना वाली रात में भी ये नम्बर जो घटना स्थल में पुलिस वलो ये नम्बर मिला और दूसरा सीम नंम्बर जिसमे घटना वाली रात को ये दोनो 20 बार से ज्यादा रात 1बजे तक फ़ोन मे बात किया गया और पुलिस को मिला नम्बर में इनके मोबाईल नम्बर घटना वाली रात को भी काल किया गया जिसमें नन्दकुमार यादव ने देखा गायो को ले जाते आरोपी को पुलिस को बताया अहम बात पुलिस को मिला गवाह उसी दीन गांव के नँद कुमार यादव ने पुलिस को अहम बात बताया कि जिस दिन घटना हुआ उसी दिन। शाम को भरत गायकवाड़ को खेतों खेत तीन गायो को टेकारी रास्ता तरफ ले जाते देखा गया कहके पुलिस को अहम बात भरत गायकवाड़ के खिलाप बताया और नँद कुमार यादव के बयान पर पुलिस ने भरत गायकवाड़ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसमें भरत ने अपना गुनाह कबूल किया।
आरोपी जो गायो को पकड़कर बेचा था भरत गायकवाड़ ग्राम कठिया (ख़ौली) उम्र 30 साल करीब जो ग्राम कठिया निवासी है जो पैसे से गाय भैंस बैल की खरीदी बिक्री धन्धा करता था। टहल सिंह वर्मा उर्फ बड़कू जो ग्राम मूनगी निवासी है जिनकी उम्र 26 साल है लगभग जो गाय को कठिया निवासी भरत गायकवार्ड से खरीद कर रायपुर निवासी उस बड़े सरगना के पास बेचना पुलिस को बताया जिसमे पुलिस को बताया की हम उनके नाम नही जानते लेकिन हमें वे लोग बाजारों में मिला करते और हम गायो को हम बाजारो के माध्यम से हम उनके पास धन्धा करने की बात पुलिस को बताया है। इन आरोपीयो के तहत पुलिस ने छतीसगढ़ पशु अधिनियम के तहत धारा 4,5,6और धारा10 एव धारा 161/117 के तहत कल रायपुर कोर्ट में पेश किया गया।
जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेजा गया अब पुलिस उस मोबाइल नं के काल डिटेल के माध्यम से अब मेंन किलर और गौ तस्करी करने वालो की तलाश में लगी हुई है।