कारागृह से पैरोल पर गया बंदी वापस नहीं लौटने पर हुआ मुकदमा दर्ज

राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह से पैरोल पर छूटा बंदी के निर्धारित तिथि पर वापस नहीं पहुंचने पर जेल प्रबंधन ने पुलिस में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज;

Update: 2019-07-26 20:06 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के केंद्रीय कारागृह से पैरोल पर छूटा बंदी के निर्धारित तिथि पर वापस नहीं पहुंचने पर जेल प्रबंधन ने पुलिस में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जेल प्रहरी ललित मोहन ने शिकायत दी कि हाल रगत्यागली नला बाजार दरगाह निवासी धर्मवीर 18 जुलाई को जेल से पैरोल पर छूटा था तथा सात दिन की पैरोल अवधि समाप्त करने के बाद वह चौबीस तारीख को पुनः जेल में आमद दर्ज कराने के लिए पाबंद था लेकिन उपस्थित नहीं हुआ।

जिस कारण उसके खिलाफ राजस्थान कारागार अधिनियम की धारा 58 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

फरार कैदी के विषय में कहा जा रहा है कि वह गंभीर अपराध के आरोप में सजा काट रहा है और मूलतः गुजरात के महेसाना जिले के गांव टीन्डरीकला, काटलाकुड़ी तालाब के पास का रहने वाला है।

सिविल लाइंस थाना पुलिस फरार कैदी की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News