जयदीप भटनागर ने संभाला पीआईबी के प्रधान महानिदेशक का कार्यभार

सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य देखने वाले पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी)के प्रधान महानिदेशक पद पर भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अफसर जयदीप भटनागर नियुक्त हुए हैं

Update: 2021-03-01 23:04 GMT

नई दिल्ली। सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का कार्य देखने वाले पत्र सूचना कार्यालय(पीआईबी)के प्रधान महानिदेशक पद पर भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अफसर जयदीप भटनागर नियुक्त हुए हैं। उन्होंने सोमवार को निवर्तमान प्रधान महानिदेशक केएस धतवालिया से पदभार ग्रहण किया। जयदीप भटनागर भारतीय सूचना सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं। इससे पहले वह दूरदर्शन समाचार में कमर्शियल्स, सेल्स तथा मार्केटिंग डिविजन के प्रमुख रहे हैं।

भटनागर प्रसार भारती के विशेष संवाददाता के रूप में पश्चिम एशिया में अपनी सेवा दे चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 20 देशों को कवर किया। वह बाद में आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के प्रमुख रहे। पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक के दायित्व से पहले भटनागर पीआईबी में विभिन्न पदों पर छह वर्षों तक रहे हैं। भटनागर ने कुलदीप सिंह धतवालिया के 28 फरवरी 2021 को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला है।

Full View

Tags:    

Similar News