जगदीश टाइटलर सीडी की जांच एसआईटी से कराई जाये: मनोज तिवारी

जगदीश टाइटलर के 1984 के सिख दंगों से संबंधित एक विवादित सीडी के सामने आने को लेकर भाजपा ने इस मामले को एसआईटी को सौंपने की मांग की है।;

Update: 2018-02-09 13:53 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर के 1984 के सिख दंगों से संबंधित एक विवादित सीडी के सामने आने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले को विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपने की मांग की है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की अगुवाई में आज यहां एक प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इस पूरे मामले की जांच एसआईटी को सौंपने का आग्रह किया।
प्रतिनिधमंडल में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर पी सिंह और दिल्ली इकाई उपाध्यक्ष राजीव बब्बर भी शामिल थे।

गौरतलब है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें टाइटलर को कथित रुप से यह कहते हुए दिखाया गया है कि 1984 में सिख दंगों के दौरान उन्होंने 100 सिखों का कत्ल करवाने में सहयोग दिया ।

 टाइटलर ने इस मामले में जीके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने दावा किया है कि सीडी के साथ कथित रुप से छेड़छाड़ की गई है।

Tags:    

Similar News